शहीद वेद प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बायचड़ी में धूमधाम से मनाया गया “बाल मेला”
शिमला/ 26 अक्टूबर- शहीद वेद प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचड़ी जिला शिमला शनिवार को हर्षउल्लास से मनाया गयाl कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र कुमार बंसल द्वारा किया गया I क्लस्टर स्कूलों राजकीय उच्च विद्यालय बनुटी देवी तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय शिल्ली के बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम की प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लिया गया I बाल मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें एकल गान में स्थानीय विद्यालय के छात्र नमन ने प्रथम स्थान व राजकीय उच्च विद्यालय बनुटी देवी ने द्वितीय स्थान हासिल कियाl कविता पाठ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचड़ी की उर्वशी ने प्रथम स्थान और दूसरा स्थान बनुटीदेवी की महक ने हासिल किया इसी तरह समूह गान, TLM और chess में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचड़ी ने प्रथम स्थान हासिल कियाl समूह गान एकल नृत्य व साइंस प्रोजेक्ट में राजकीय उच्च विद्यालय दूसरे स्थान पर रहाl इसी के साथ भाषण, लघु नाटिका के साथ क्विज कंपटीशन में भी बनुटीदेवी प्रथम स्थान पर रहाl राजकीय माध्यमिक विद्यालय शिल्ली ने भाषण में द्वितीय, लघु नाटिका में द्वितीय, एकल नृत्य में प्रथम, समूह नृत्य में प्रथम, प्रोजेक्ट साइंस में प्रथम, TLM में द्वितीय स्थान हासिल कियाl अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभागियों को इनाम बांटे गए और मार्गदर्शित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है अंत में सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं उन्होंने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कीl