भरवाईं स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस आवासीय शिविर का समापन; 27 वालंटियरों ने लिया हिस्सा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हो गयाI सात दिन तक चले इस शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की। इस समापन समारोह में श्री नरेश शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजीव कौशल ने मुख्यातिथि को एनएसएस टोपी, स्मृति चिह्न और माता की चुनरी भेंटकर स्वागत किया। भेंटकर स्वागत किया।मुख्यातिथि ने शिविर का समापन मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया I इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया I उसके पश्चात स्वयंसेवकों के द्वारा सद्धभावना गीत,लक्ष्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। 7 दिवसीय विशेष आवासीय शिविर में स्कूल के 12वीं कक्षा के 27 वालंटियरों ने भाग लिया I शिविर में वालंटियरों का मार्गदर्शन करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि विद्यार्थियों को निर्भीक होकर कार्य करने और अपनी आवाज उठाने के लिए बीड़ा उठाया और स्वच्छता और अन्य कार्य के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण होता है, इस लिए विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य ठान लेना चाहिए और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और जनकल्याण व समाज कल्याण के कार्यों के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने सात दिन तक विशेष शिविर आयोजित किया है, जिसमें उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है जो भविष्य में उनके काम आएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में शुरू की गई राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में काफी सार्थक साबित हो रही है। इस योजना के तहत बच्चों में समाज सेवा के साथ-साथ आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और देशभक्ति की भावना विकसित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से ईमानदार, सच्चा एवं निष्ठावान रहकर देश एवं समाज की सेवा करने का आह्वान किया। अंत में मुख्यातिथि ने वालंटियरों को मेडल दिए I यह राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई कैम्प कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता गणित सुनील कुमार एवम प्रवक्ता कॉमर्स रेणु सरोच की अगुवाई में हुआ I इस अवसर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीलम शर्मा और प्रवक्ता राजीव कुमार , ललित मोहन ,संजीव कुमार , आरती, कृष्ण चंद, अनिल आदि मौजूद रहे।