Spread the love

सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया 66वां स्थापना दिवस।
सूद सभा चंडीगढ़ अपना वार्षिक “सूद मिलन दिवस” हर साल की भांति मान रही है। इसी कड़ी में पिछले हफ्ते यानी 8 दिसंबर 2024 को फैमिली फन-डे मनाया गया था तथा आज 14 दिसंबर 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूद सभा के प्रधान अश्वनी सूद ने बताया कि 14 दिसंबर 1959 को सूद सभा की स्थापना हुई थी तथा इसी संदर्भ में आज उसकी स्थापना दिवस, हवन कर के मनाया गया जिसमें सूद सभा के सभी पेट्रन्स  वी के सूद, अश्विनी डोगर, शशि भूषण सूद, उमेश सूद, सभा के जनरल सेक्रेटरी सुधीर सूद, फाइनेंस सेक्रेट्री  खुशविन्दर सूद तथा सभी पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने हवन में आहूति डालकर सूद सभा के फाउंडिंग मेंबर्स तथा अपने पूर्वजों को याद किया। इस उपलक्ष्य में सेक्टर 44 की मार्केट में एक लंगर का भी आयोजन किया गया। सूद सभा के प्रेस सैक्रेटरी  सचिन सूद ने बताया कि इस वर्ष सूद मिलन दिवस कल 15 दिसम्बर 2024 को मनाया जाएगा तथा मेले की की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष अमित सूद थे लेकिन कुछ समय पहले उनकी अकस्मात मृत्यु हो गई थी जिसके बाद इस मेले का सारा अरेंजमेंट मेला कमेटी के कोऑर्डिनेटर  लोकेश सूद तथा  मुकेश सूद ने किया तथा यह मेला सूद सभा के पूर्व प्रधानों को समर्पित है जिनके किए हुए महान कार्यों की वजह से ही सूद सभा आज इस ऊंचाई तक पहुंची है। उन्होंने बताया कि इस बार हमारे मुख्य अतिथि  प्रवीण सूद हैं जो कि सीबीआई के डायरेक्टर हैं तथा गेस्ट ऑफ ऑनर होशियारपुर के  नवदीप सूद है जो की एक बहुत बड़े समाजसेवी हैं तथा कार्यक्रम में बिरादरी के तकरीबन 1200 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटीज हैं ड्राइंग कंपटीशन, फैंसी ड्रेस काम्पीटीशन तथा कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन होगा तथा अलग-अलग विषयों में अलग-अलग उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *