Spread the love

हिमाचल के सोलन में 3 युवकों की मौत, कोयले की अंगीठी जलाकर रात को कमरे में सो गए, सुबह नहीं उठे

विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत अन्हेच के रिहूं गांव में कोयले की गैस लगने से तीन युवाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रिहू गांव के राजकुमार के मकान में यह तीनों लोग किराए के कमरे में रहते थे। ठंड अधिक होने के कारण बीती रात तीनों युवा लोहे के कनस्टर में आग जलाकर कमरा बंद कर सो गए। आग से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। जब सुबह यह नहीं उठे, तो इनके ठेकेदार ने मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक ने कमरे की छोटी सी खिडक़ी में जाली तोडऩे पर तीनों को मृत पाया।
मकान मालिक ने स्थानीय पंचायत प्रधान मोहनलाल कंवर को इसकी सूचना दी। पंचायत प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही डीएसपी परवाणु, एसएचओ धर्मपुर भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अरबाज, सुरेश, सिराज कुमार के नाम से हुई है। उपरोक्त तीनों लकड़ी के मिस्त्री थे वह ठेकेदार दिलशाद के पास काम करते थे। मृतकों की आयु 20 से 28 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया है। पंचायत प्रधान मोहनलाल कंवर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की की कोई भी व्यक्ति ठंड का मौसम होने के कारण अंगीठी जलाकर बंद कमरे में न सोए, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *