Spread the love

शहीद की अंतिम अरदास में ना शहीद के दर्जे की घोषणा, ना शहीद की बहन को एचसीएस नौकरी की जानकारी ना शहीद की पत्नी को नेवी में नौकरी का आश्वासन, वीरेश शांडिल्य ने जताया दुख

शांडिल्य बोले: शहीद के परिवार को हर संभव मदद दिलवाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से मिलेंगे

करनाल: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के वीर सपूत, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को करनाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरी नाराज़गी ज़ाहिर की कि अभी तक शहीद को सरकार ने “शहीद” का दर्जा तक घोषित नहीं किया है।

शांडिल्य ने कहा कि ना तो शहीद की बहन को एचसीएस नौकरी के बारे में कोई जानकारी दी गई है, ना ही शहीद की पत्नी को भारतीय नौसेना में नौकरी का कोई आश्वासन दिया गया है। रस्म पगड़ी के मौके पर भी शहीद परिवार को आर्थिक सहायता का कोई चेक नहीं सौंपा गया, जो सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए ।

वीरेश शांडिल्य ने स्पष्ट किया कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया शहीद के परिवार के साथ हर हाल में खड़ा रहेगा और सरकार से हर संभव सहायता दिलवाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की कि शहीद के परिवार को जल्द से जल्द सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं और बिना देरी शहीद का दर्जा घोषित किया जाए।

अंत में शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पूरा देश शहीदों के साथ है और ऐसे कायराना आतंकी हमलों का करारा जवाब दिया जाना चाहिए।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *