आरबीआई के मार्गदर्शन एवं यूको बैंक (SLBC) के समन्वय में मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
शिमला, 25 जुलाई 2025:
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों तथा यूको बैंक, जो कि हिमाचल प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) का संयोजक है, के समन्वय में आज लोअर पंथाघाटी, साईं मंदिर के निकट, बिओलिया, पुराना जुंगा रोड, शिमला में मेगा वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा निजी क्षेत्र के बैंकों के 250 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का
मुख्य उद्देश्य था —
“अधिक पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं।”
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अनुपम किशोर, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई द्वारा किया गया। उन्होंने इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए बैंकों को भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
- डॉ. विवेक पठानिया, महाप्रबंधक, नाबार्ड, शिमला
- श्री श्रवण मंटा, प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (HPSCB)
- श्री दीपक कुमार, SLBC प्रभारी, यूको बैंक
- अन्य विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी
इस वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों ने इन पौधों की देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प लिया।
यह सामूहिक प्रयास इस बात का प्रतीक है कि बैंकिंग क्षेत्र पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति गंभीर, जागरूक एवं प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम हम सभी को यह संदेश देता है कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।