दिव्यांग युवा 27 को भट्टाकुफर में लगाएंगे एक पौधा मां के नाम
शिमला, 25 जुलाई। उमंग फाउंडेशन एक “पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत 27 जुलाई को दिव्यांग युवाओं के नेतृत्व में वृक्षारोपण करेगा। कार्यक्रम में शिमला के आर्किड होटल का प्रबंधन और वन विभाग भी सहभागिता करेगा। पौधे भट्टाकुफर में ज्वाला माता मंदिर के निकट लगाए जाएंगे।
अभियान के संयोजक और उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 15 वर्षों से शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर वर्षाऋतु में पौधारोपण अभियान चलाती है। संस्था के सदस्य रोपे गए पौधों की देखभाल भी करते हैं ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। अभी तक कई हजार पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों, बेसहारा महिलाओं, बेघर बुजुर्गों, अनाथ बच्चों, सड़क पर बेसहारा घूमते मनोरोगियों के लिए काम करने के साथ-साथ उमंग फाउंडेशन रक्तदान और वृक्षारोपण अभियान भी चलती है। उन्होंने युवाओं से एक पौधा मां के नाम लगाने की अपील की।