शिमला में उप मुख्यमंत्री करेंगे ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता
ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 को ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस का ज़िला स्तरीय समारोह 15 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान, शिमला में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट और सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री जानता को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
वीरवार को परेड की तैयारियों को लेकर पुलिस, होमगार्ड के जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने रिज मैदान पर पूर्वाभ्यास किया। बारिश के बावजूद पुलिस के जवान और एनसीसी, एनएसएस, स्कॉट एंड गाइड के कैडेड्स दिनभर परेड की तैयारियों में जुटे रहे।
-०-