Spread the love

अविलम्ब चले सत्र, सदन की कार्यवाही आरम्भ होने से पूर्व होगी सर्वदलीय बैठक- पठानियां।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि मॉनसून सत्र अविलम्ब चले तथा सदन में महत्वपूर्ण व सार्थक चर्चा हो के लिए दोनों पक्षों में सामंजस्य बनाने हेतु सत्र आरम्भ होने से पूर्व 12:00 बजे मध्याह्न सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी को आमंत्रित किया गया है। पठानियां ने कहा कि सत्र के समय का सुदपयोग जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा के लिए होना चाहिए। उन्होने कहा कि आम जन विधान सभा सत्र के दौरान जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की अपेक्षा करते हैं और चुने हुए प्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि वे चर्चा के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करें। पठानियां ने कहा कि वह चर्चा के लिए दोनों पक्षों को भरपूर समय देंगे तथा इसके दूरगामी परिणाम होंगे।

पठानियां ने कहा कि अभी तक प्रश्नों के माध्यम से विधान सभा सचिवालय को कुल 981 सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं जिसमें 793 तारांकित अर्थात मौखिक रूप से पूछे जाने वाले प्रश्न व 188 अतारांकित प्रश्न जिनका सरकार लिखित रूप में जवाब उपलब्ध करवाएगी। पठानियां ने कहा कि नियम 62 के तहत 13, नियम 101 के तहत 6 तथा नियम 130 के तहत 13 सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं जिन्हें आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को प्रेषित किया गया है। माननीय सदस्य 18 अगस्त, 2025 को शाम 5:00 बजे तक अपने प्रश्न विधान सभा सचिवालय को भेज सकते हैं उसके पश्चात नियमानुसार समय सीमा समाप्त हो जाएगी।

उन्होने कहा कि सत्र के प्रथम दिन जिला ऊना के चिन्तपूर्णी से पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल के प्रति शोकोदगार प्रस्तुत होंगे जिस पर व्याख्यान के माध्यम से सदन के नेता, उप – नेता तथा अन्य सदस्यगण अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *