यूको आरसेटी शिमला द्वारा चलाए गए 6 दिवसीय “ वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम “ का आज समापन यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान शिमला, मशोबरा में किया गया। इस कार्यक्रम में अलग अलग स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 26 ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।
यूको आरसेटी द्वारा चलाए गए इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं ने वित्तीय योजनाओं के साथ साथ बैंकिंग तथा बीमा से जुड़ी जानकारियां हासिल की ।
इस कार्यक्रम के अंत में सभी महिला प्रतिभागियों को यूकोआरसेटी की निदेशक श्रीमती तानिया शर्मा द्वारा एफ एल सी आर पी टूलकिट दी गई।
इस कार्यक्रम के द्वारा महिलाएं भविष्य में न केवल अपना स्वरोजगार करके अपनी और अपने परिवार को आर्थिक स्थिति को सबल बनाएगी अपितु लोगों को वित्तीय साक्षरता देंगी तथा उसके साथ साथ गांव के लोगों को बैंक से जोड़ेंगी।
