Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 13/02/2022

शहर के लोआर बाजार में आज कई दिनों बाद संडे मार्केट सजी, जिसमें काफी लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। इससे कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है।वहीं कालेजों में नियमित रूप से पढ़ाई शुरू हो गई है। 17 फरवरी से जिले के स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के बाद आफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सरकार पहली से आठवीं कक्षाओं के बच्चों को भी स्कूल बुलाने की तैयारी में है। शिक्षण संस्थानों के खुलने की आहट से भी बाजारों में रौनक लौट आई है।रविवार को शहर के मुख्य बाजार लोअर बाजार व रामबाजार खुले रहे। सरकार ने नाइट क‌र्फ्यू भी समाप्त कर दिया है। ऐसे में अब शाम को भी देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं। दुकानों में हालांकि शारीरिक दूरी के नियम के पालन के साथ मास्क पहनना अनिवार्य है।रविवार को लोअर बाजार में लंबे समय के बाद रौनक देखी गई। अभिभावक बच्चों के साथ बाजार में किताबें, वर्दी, जूते व अन्य सामान खरीदनेस्कूलों में लंबे समय से आनलाइन पढ़ाई होने व उसके बाद पहली जनवरी से अवकाश होने के चलते ज्यादातर बच्चे गांव चले गए थे। अब स्कूल खुलने का समय आ गया है तो परिवार के साथ दोबारा वापस आने लग गए हैं। बाजारों में भी भीड़ बढ़ने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।शिक्षण संस्थान बंद होने व कोरोना की बंदिशों के चलते कारोबार काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। कारोबारियों की मानें तो तो अब आने वाले दिनों में कारोबार पटरी पर लौटेगा। बाजार में वर्दी व किताबों की दुकानों में भी भीड़ दिखी। कोरोना के नियमों के मुताबिक सभी अभिभावक व बच्चों ने मास्क पहने हुए थे। दुकान के कारोबारी भी दो साल के लंबे अंतराल के बाद लोगों की भीड़ को देख काफी खुश दिखे। रविवार को लोअर बाजार में किताबों, जूतों और कपड़ों की कई दुकानें खुली थीं, तो कुछ ने दुकानें बंद ही रखीं। वहीं नियमों में ढील के बाद संडे मार्केट भी लगी। लोग सामान खरीदने के लिए लोअर बाजार पहुंचे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *