शिमला,हिमशिखा न्यूज़।09/06/2022
जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि जिला शिमला की सभी ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है, जो निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, जिला परिषद शिमला तथा सभी पंचायत समिति, जिला शिमला के कार्यालय में निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि यदि निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या आक्षेप हो तो उसे जहां तक समुचित हो प्रारूप 2, 3 और 4 में 13 जून, 2022 तक या इससे पूर्व कार्यालय संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, जिला शिमला के समक्ष व्यक्तिगत रूप में या अभिकर्ता के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा दावें एवं आक्षेपों को दर्ज किए जाने के दस दिनों के भीतर इनका समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अधिकारी द्वारा आदेश जारी करने के उपरांत सात दिनों के भीतर अपीलकर्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) के समक्ष अपील दर्ज कर सकते हैं। अपीलकर्ता प्राधिकारी द्वारा अपील दर्ज करने से सात दिनों के भीतर इसका निर्धारण किया जाएगा तथा 08 जुलाई, 2022 या इससे पूर्व मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त यह भी सूचित किया जाता है कि मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए पात्रता निर्धारण करने के लिए 01 जून, 2022 योग्यता तिथि के रूप में निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि समस्त पात्र व्यक्तियों से अपील की जाती है कि वे उपरोक्त कार्यक्रमानुसार अपना नाम मतदाता सूचियों मंे दर्ज करवाएं अथवा आक्षेप प्रस्तुत करें।