हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़।09/06/2022
विद्युत उपमंडल नंबर-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने जानकारी देते हुए बताया माइक्रोवेव फीडर के रखरखाव एवं पेड़ों की कटाई छंटाई हेतू माइक्रोवेव फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बिजली विभाग विश्राम गृह अणु, विद्युत उपमंडल नंबर1,घारियाना बसंदा, प्रताप होटल, हीरा नगर, गंदा नौण, पक्का भरो, कृष्णा नगर, हिम अकादमी स्कूल हीरा नगर, श्याम नगर, आयकर विभाग कार्यालय, मटाहणी, गोपाल नगर, ऐडी आर सेंटर की विद्युत आपूर्ति 11 जून को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।