हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़।09/06/2022
लघु खनिज(खड्ड बजरा) की नीलामी 21 जून को
खनि अधिकारी हरविन्द्र सिंह ने बताया कि उपमंडल सुजानपुर के पुलिस थाना अहाता सुजानपुर में लगभग 10 मिट्रिक टन लघु खनिज(खड्ड बजरा)भण्डारित है जिसकी खुली नीलामी जैसे है जहां है के आधार पर 21 जून को दोपहर 11 बजे तहसीलदार सुजानपुर की अध्यक्षता में की होगी। इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर खुली बोली में भाग ले सकते हैं।उन्होंने बताया कि चयनित उच्चतम बोलीदाता को पूर्ण नीलामी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि नीलामी की अन्य शर्तें मौके पर सुना दी जायेगी। बोलीदाता को बोली से पूर्व 500 रूपये राशि जमा करवानी होगी जो कि बोली के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। बोलीदाता के पास अपना पैन कार्ड नंबर होना अति आवश्यक है।