शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 10/06/2022
शिमला नागरिक सभा ने नगर निगम शिमला के टूटू वार्ड के अंतर्गत विजयनगर क्षेत्र की सड़क व रास्ते की समस्या का तुरन्त समाधान करने की मांग की है। इस संदर्भ में नागरिक सभा की टूटू इकाई ने नगर निगम शिमला के महापौर,उप महापौर,आयुक्त व संयुक्त आयुक्त को पत्र लिखकर जनता को तुरन्त ये सुविधाएं देने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि इन दोनों समस्याओं के कारण विजयनगर की जनता काफी परेशानी में है। नागरिक सभा ने विजयनगर के दिग्विजय अपार्टमेंट से मजठाई तक के वर्षों से स्थापित सार्वजनिक पैदल मार्ग में पानी की सुचारू निकासी व मजठाई वर्षा शालिका से विजयनगर वर्षा शालिका तक की निर्माणाधीन सड़क का कार्य तुरन्त पूर्ण करने की मांग की है। नागरिक सभा ने नगर निगम शिमला को चेताया है कि अगर रास्ते की नाली व सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण न हुआ तो स्थानीय जनता इसके लिए लामबंद होकर आंदोलन करेगी।
नागरिक सभा नेता विजेंद्र मेहरा,संदीप वर्मा,हेमराज चौधरी,टेक चंद,मलकीयत सिंह,सुरजीत कुमार,दीपक कुमार ने कहा है कि विजयनगर की जनता तक विकास आज भी नहीं पहुंचा है। इस क्षेत्र में न तो रास्तों में नालियों और न ही सड़क की उचित सुविधा उपलब्ध हो पाई है। दिग्विजय अपार्टमेंट्स विजयनगर से मजठाई के बीच के सार्वजनिक पैदल मार्ग के इर्द-गिर्द काफी संख्या में लोग रहते हैं। बरसात के समय में इस मार्ग में अंधाधुंध पानी बहता है। पानी का बहाव इतना भयानक होता है कि इस मार्ग पर व्यस्कों का चलना तक मुश्किल हो जाता है तथा छोटे बच्चों के गिरने व बहने का खतरा बना रहता है। पानी का बहाव इतना भयानक होता है कि आगामी बरसात में लोगों के घरों को क्षति होने की पूरी संभावना है। अगर पानी के बहाव के कारण बरसात में कोई अनहोनी व दुर्घटना होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर नगर निगम शिमला जिम्मेवार होगा। इसलिए इस नाली का निर्माण शीघ्र होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि एक ओर विजयनगर की जनता रास्ते में नाली न होने से वर्षा के दिनों में काफी परेशानी में रहती है तो वहीं दूसरी ओर मजठाई वर्षा शालिका से विजयनगर वर्षा शालिका तक निर्माणाधीन सड़क के कार्य को शुरू हुए लगभग सत्रह वर्ष का समय बीत चुका है परन्तु इस सड़क का निर्माण कार्य अभी तक भी पूर्ण नहीं हो पाया है। इस दौरान प्रदेश में चार प्रदेश सरकारें व इतने ही नगर निगम कार्यरत रह चुके हैं। इस सड़क निर्माण का इतने वर्षों बाद भी कार्य पूर्ण न होना नगर निगम की जनविरोधी लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। इस क्षेत्र को आज भी सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है जिस से जनता एम्बुलेंस सुविधा से भी वंचित है। टूटू क्षेत्र में पार्किंग सुविधा नहीं है। इसलिए इस सड़क के निर्माण से जनता को अपने घर तक गाड़ी पहुंचने से पार्किंग सुविधा की राहत मिल सकती थी। इस सड़क से स्थानीय निवासियों के भवन निर्माण के लिए लाए जाने वाले सामान के खर्चे में भी काफी कटौती हो सकती थी। परन्तु नगर निगम की लचर कार्यप्रणाली से विजयनगर की जनता पिछले दो दशक से सड़क सुविधा से वंचित है।