Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 14/06/2022

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर खलीनी के डे केयर सेंटर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है तथा उनके हितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन किया गया है, जिससे कि वे उपेक्षित महसूस न करें
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि केंद्र सरकार ने उपेक्षित वर्ग के लिए आयुष्मान भारत योजना तथा हिम केयर योजना चलाई है, जिससे वे सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर हेल्प एज इंडिया द्वारा लिखित पुस्तक Bridging the Gap with Elders का विमोचन भी किया तथा युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह बुजुर्गों के प्रति सजग और संवेदनशील रुख अपनाएं जिससे वे समाज में अभिन्न भागीदारी निभा सके।
हेल्प एज इंडिया के राज्य अध्यक्ष डाॅ. राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें संस्था द्वारा संचालित विभिन्न वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवाओं से उन्हें अवगत करवाया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका भंटुगरू ने पुलिस के पूर्ण सहयोग का वरिष्ठ नागरिकों को आश्वासन दिया और हेल्प एज इंडिया संस्था की सराहना की।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, स्थानीय पार्षद पूर्णमल तथा भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *