Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।15/06/2022 

चाणक्य ने कहा, “दूसरों की गलतियों से सीखो, तुम इतनी देर तक नहीं जी सकते कि उन सभी को खुद बना सको”।

अग्निपथ योजना को विशेष रूप से भारतीय समाज और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए तैयार किया गया है, जो कि हमारे लिए उपयुक्त सर्वोत्तम संभव समाधान निकालने के लिए अन्य देशों में भर्ती मॉडल की एक विस्तृत श्रृंखला के गुणों और दोषों का अध्ययन करने के बाद किया गया है।

अग्निपथ योजना की मुख्य विशेषताएं
•सभी सैन्य भर्तियां नई योजना के अंतर्गत
•ऑल इंडिया ऑल क्लास आधारित, मेरिट के अनुसार चयन
• कंपोजिट सैन्य प्रशिक्षण
• प्रशिक्षण अवधि सहित चार साल के लिए सेवा का अवसर
•आकर्षक मासिक वेतन एवं सेवा निधि
•स्थायी कैडर में सेवा का अवसर
एक परिवर्तनीय योजना
राष्ट्र
• विविधता : राष्ट्र की जनसांख्यिकी के अनुसार
• एकीकृत राष्ट्र: राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत
• राष्ट्रनिर्माण : राष्ट्रनिर्माण हेतु तत्पर अनुशासित एवं कुशल युवा

सेना
• युवा प्रोफाइल: वर्तमान परिवर्तनशील वातावरण के अनुसार युवा, स्वस्थ व अधिक प्रशिक्षण होने योग्य सैनिक
•सर्वोत्तम चयन: कठोर चयन प्रणाली जिससे जूनियर नेतृत्व को मजबूती मिले
• युवा एवं अनुभव का बेहतर संतुलन : सिपाही जेसीओ/एनसीओ के अनुपात में बेहतरी
•आईटीआई / तकनीकि संस्थान : भारत सरकार की कौशल विकास योजना से लाभ प्राप्ति

व्यक्ति विशेष
• ज्यादा से ज्यादा युवकों को देश सेवा का अवसर
• सैन्य आचार, अनुशासन व प्रशिक्षण से भविष्य में बेहतर संभावनाएँ
• दक्षता प्रमाण पत्र व शैक्षणिक क्रेडिट आकर्षक वित्तीय लाभ, अन्य नागरिकों की तुलना में अधिक स्थिरता

वित्तीय लाभ

वार्षिक पैकेज
प्रथम वर्ष 4.76 लाख,सेवा के दौरान सालाना बढोत्तरी,चौथा वर्ष 6.92 लाख
भत्ता
रिस्क व हार्डसिप, राशन, ड्रेस और यात्रा भत्ता
सेवा निधि
•मासिक वेतन का 30% अंशदान व्यक्ति विशेष द्वारा एवं समान अंशदान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा
• चार वर्ष की सैन्य सेवा की समाप्ति पर 11.71 लाख का भुगतान जिस पर आयकर में छूट उपलब्ध होगी
•सेवा निधि पर 18.2 लाख तक का बैंक लोन का विकल्प
मृत्यु प्रतिपूर्ति
• 48 लाख का गैर अंशदायी जीवन बीमा लाभ
•सैन्य सेवाओं की वजह से मृत्यू होने पर 44 लाख की ग्रेच्यूटी
• बची हुई सैन्य सेवा काल का वेतन और सेवा निधि
अशक्तता प्रतिपूर्ति
•लो मेडिकल कैटेगेरी को सेवा मुक्त किया जाएगा
•अशक्तता प्रतिशत के आधार पर प्रतिपूर्ति
• 100%/75%/50% अशक्तता के लिए एकमुश्त 44/25/15 लाख का प्रावधान

सेवामुक्ति
• चार वर्ष की सेवा उपरांत 11.71 लाख की
• सेवा निधि के साथ सेवा मुक्ति सेवा निधि पर बैंक लोन का विकल्प
• उच्च शिक्षा हेतु क्रेडिट एवं दक्षता प्रमाण पत्र का प्रावधान
• चार वर्षों के उपरांत सेवामुक्त होने वाले सैन्यकर्मी किसी भी प्रकार के पेंशन / ग्रेच्यूटी / भूतपूर्व सैनिक का दर्जा के पात्र नहीं होंगे

सेवा मूल्याकंन
•सेवा के दौरान केंद्रीयकृत, मजबूत, पारदर्शी मेरिट आधारित सैन्य सेवा मूल्याकंन का प्रावधान
•चुने हुए उम्मीदवार को स्थायी सेवा में अवसर का प्रावधान

चयन
•स्थायी कैडर में नामांकन होने पर नियमित सैनिकों के समान, वेतन का प्रावधान एवं मौजूदा विनियमों के अनुसार पेंशन की पात्रता

मौका जिंदगी जिंदादिली से जीने का
आओ बनें हम भारत के अग्निवीर थल सेना, नौसेना और वायुसेना में

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *