शिमला,हिमशिखा न्यूज़।16/06/2022
राष्ट्रीय विकास संस्था द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंज में नशा निवारण शीर्षक के ऊपर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।
राष्ट्रीय विकास संस्था द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंज में नशा निवारण शीर्षक के ऊपर एक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान डॉक्टर ओपी शर्मा ने की इस प्रतियोगिता में लगभग छः स्कूलों के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के वरिष्ठ उप प्रधान राजेश शर्मा तथा सचिव जगजीत शर्मा ने कहां है कि बच्चों ने बहुत बढ़िया ढंग से प्रस्तुति दी इनकी प्रतियोगिता को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि इन बच्चों में इस विषय के ऊपर बहुत जानकारी हासिल है इन बच्चों ने नशे के पदार्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस वाद विवाद प्रतियोगिता को सुनने के लिए इस विद्यालय के बड़ी कक्षाओं के छात्र सम्मिलित हुए तथा प्रतिभागियों ने बहुत ज्यादा तालियां बटोरने में सफल रहे अंत में संस्था के प्रधान डॉ ओपी शर्मा नेबच्चों से आहवान किया के अपने शिमला शहर में नशे की लत से अपने आप को बचाएं तथा समाज को भी बचाएं तथा प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को भी पढ़ने का प्रयास करें इसे बच्चों मैं देश भावना जागृत होती है।
इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाल पानी का छात्र रघुवीर सिंह प्रथम आया है दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार की छात्रा निकिता ठाकुर रही तथा तृतीया स्थान पर दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला की छात्रा रिद्धिमा रही इन सब बच्चों को पारितोषिक तथा सर्टिफिकेट संस्था द्वारा दिए गए। यह तीनों विद्यार्थी जिला शिमला की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।