Spread the love

धर्मपुर,हिमशिखा न्यूज़ 20/06/2022

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन का शिलान्यास, केवी धर्मपुर का शुभारंभ
केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने धर्मपुर के संधोल में केंद्रीय विद्यालय संधोल के विद्यालय भवन का शिलान्यास किया । साथ ही उन्होंने नव स्थापित केंद्रीय विद्यालय धर्मपुर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। समारोह में विशिष्ट मेहमान के तौर पर केंद्रीय सूचना प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और सम्मानीय अतिथि के रूप में हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संधोल का अपना भवन 25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। अभी विद्यालय अस्थाई भवन में चल रहा है, जहां कक्षा एक से दसवीं तक( एकल अनुभाग) में कक्षाएं चलाई
जा रही हैं। इसी सत्र से यहां ग्यारहवीं की कक्षा आरम्भ कर दी जाएगी, जिससे अगले साल यहां बारहवीं बैठ सकेगी और दूसरा अनुभाग भी आरम्भ किया जाएगा। इससे भविष्य में एक समय में एकसाथ क्षेत्र के करीब 1 हजार बच्चों को पढ़ने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य को समयबद्ध पूरा करने
के निर्देश दिए।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि धर्मपुर में भी कक्षाएं अभी अस्थाई भवन में बैठेंगी। जमीन से जुड़ी प्रकिया पूरी होते ही वहां भी भवन निर्माण का काम आरम्भ कर दिया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश की नई शिक्षा नीति में 3 साल की आयु के बच्चों के लिए बाल वाटिका आरम्भ करने का प्रावधान किया गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *