Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 28/06/2022

जल शक्ति मंत्री जी से मिले जल रक्षक

अपनी मांगों को लेकर जल रक्षक संघ के सदस्य आज मंडी देव सदन में माननीय मुख्यमंत्री जल शक्ति मंत्री जी से मिले तथा अपनी मांगे उनके समक्ष रखी जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा आपका कार्य हो रहा है जल्द ही आपका कार्य कर दिया जाएगा जल रक्षक लगभग 4 सालों से अपनी मांगे सरकार के समक्ष रख रहे हैं पर अभी तक उनकी जायज मांगों का समाधान नहीं हो पाया है जल रक्षकों की प्रमुख मांग 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जल रक्षकों को कांटेक्ट के लिए आ जाए तथा उन्हें पूर्ण रूप से जलसकती विभाग के अधीन किया जाए उनके कार्य को देखते हुए उनका वेतन बढ़ाया जाए प्रमुख मांगे हैं जल रक्षक काफी लंबे समय से बिना अवकाश के अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं उसके बावजूद भी उनकी उचित मांगे पूरी नहीं हुई है अगर कुछ दिनों में जल रक्षकों की उचित मांगे पूरी नहीं होती है तो वह आंदोलन की राह पर भी जा सकते हैं जल रक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष jawalu ram उपाध्यक्ष बबलू टेकचंद सुनील मीडिया प्रभारी मीना पुष्पराज बबलू प्रभारी चुन्नीलाल श्याम विकी कमल गौरव सेन भीमसेन हरिचंद कांगड़ा से प्रधान सनी अन्य जिलों से प्रधान विनोद इकबाल रिंकू भाटिया दीपिका सुल्तान सुनील प्रीतम आदि ने सरकार से मांग की है कि उचित समय पर जल रक्षकों के हित में उचित फैसला ले सरकार जल रक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के सदस्यों को पूरा विश्वास है कि इस बार सरकार उनके साथ अनदेखी नहीं करेगी

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *