शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 03/07/2022
एचपीयू शिमला में दो घंटे की होगी तृतीय श्रेणी के पदों की लिखित परीक्षा, शिक्षा बोर्ड भरेगा आठ पोस्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी के पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा अब दो घंटे की होगी। कुलसचिव बलवान चंद ने संशोधित अधिसूचना जारी की है। पूर्व में यह लिखित परीक्षा डेढ़ घंटे की तय की गई थी। तृतीय श्रेणी (सी) के विज्ञापित किए गए लॉ आफिसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी), जूनियर आफिस असिस्टेंट ( अकाउंट्स), भाषा अध्यापक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर (सिविल), इलेक्ट्रिकल, कंडक्टर, जेबीटी, ड्राइवर (एचवी, एलवी), काग्जिलरी नर्स मिड वाइव, स्टूडेंट एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर(ऑटो), जेओए(आईटी),वर्क इंस्पेक्टर, इलैक्ट्रीशियन ग्रेड टू, प्लंबर पाइप फिटर ग्रेड टू, मेसन ग्रेड टू, पेंटर ग्रेड टू के पदों की लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। इस लिखित परीक्षा का सिलेबस विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। विश्वविद्यालय लिखित परीक्षा की तिथि अलग से जारी करेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरेगा आठ पद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दैनिक वेतन भोगी आधार पर आठ विभिन्न श्रेणियों के पद भरेगा। इसके लिए अभ्यर्थी सात जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड कार्यालय में वाहन चालक का एक पद, सेवादार के तीन और चौकीदार के चार पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सात जुलाई से आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि इन पदों 18-45 आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एलडीआर क्लर्क की टाइपिंग परीक्षा 11 को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने एलडीआर क्लर्