शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 03/07/2022
हिमाचल में छह तक बारिश का यलो अलर्ट, नदी-नालों में बाढ़ आने की आशंका
हिमाचल प्रदेश में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में छह जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। तीन, पांच और सात जुलाई के लिए मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा। प्रदेश में शुक्रवार रात को कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। शनिवार को बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला में शनिवार को धुंध के साथ दिन भर बादल छाए रहे।
मौसम विभाग केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को नालागढ़ में 65, शिलारू में 59, नारकंडा में 43, अर्की में 40, सोलन में 30, कुफरी में 29, कंडाघाट में 25, शिमला में 24, कोटखाई-करसोग में 22, राजगढ़ में 19, सराहन में 14 और पच्छाद में 11 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। शनिवार को शिमला और ऊना में हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। प्रदेश में एक और दो जुलाई को सामान्य से 54 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। बिलासपुर जिले में सबसे अधिक सामान्य से 223, शिमला में 221, सोलन में 204 और किन्नौर में 149 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। कांगड़ा में सामान्य से 78, कुल्लू में 64, सिरमौर में 46 और मंडी में एक फीसदी अधिक बादल बरसे। चंबा में सामान्य से तीन, हमीरपुर में 67, लाहुल-स्पीति में 87 और ऊना में 52 फीसदी कम बारिश रिकार्ड हुई।