Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।05/07/2022 

पशु औषधालय डुब्लु में नहीं मिल रही पशुधन  स्वास्थ्य सेवाएं
ग्राम पंचायत बलोग के पशु औषधालय  डुब्लु में पशुधन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने पर विशेषकर किसानों ने विभाग के प्रति काफी नाराजगी जताई है । जिस बारे पंचायत प्रधान बलोग ओम प्रकाश द्वारा पशुपालन विभाग को पत्र लिखकर अवगत भी करवाया गया  है । इनका कहना है कि पंचायत मेें एक हजार से अधिक गौवंश व अन्य पालतु पशु है । इनका आरोप है कि पशु औषधालय में फार्मासिस्ट न रहने के कारण किसानों को अपने मवेशियों के इलाज के लिए कोटी, जुन्गा अथवा सोलन जिला के  चायल व गौडा जाना पड़ता है । पंचायत प्रधान का कहना है कि पशु औषधालय में कार्यरत फार्मासिस्ट अपने कार्यालय में बहुत कम बैठते है और फील्ड में पशु को टीका इत्यादि लगाने के लिए मना करते हैं । प्रधान ने बताया कि पंचायत में 95 प्रतिशत से अधिक किसानों द्वारा गौवंश रखे गए हैं । औषधालय में बेहतरीन पशु चिकित्सा सेवा न मिलने से किसान बहुत परेशान है । उन्होने सरकार व विभाग से पशु पालकों की समस्या का समाधान करने की मांग की है । उधर पशु अस्पताल जुन्गा के चिकित्सक डाॅ0 सुनील  कुमार ने डुब्लु औषधालय के फार्मासिस्ट के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है । उन्होने बताया कि कर्मचारी के विरूद्ध पहले भी विभागीय जांच होने पर चेतावनी दी चुकी है । पंचायत से प्राप्त शिकायत को उच्चाधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जा रहा है ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *