Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 11/07/2022

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती रिजल्ट 2022 शिमला के इंशात टॉपर, पिछली बार 80 में से 74, इस बार 64 आए सबसे ज्यादा अंक

पेपर लीक मामले के बाद दूसरी बार ली गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी किया गया। 1,334 पदों के लिए 3 जुलाई को 69,405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आठ दिन में हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में 12,336 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें शिमला के इशांत हांडा 80 में से 64 अंक हासिल कर ओवरआल टॉपर रहे। पिछली बार 74 अंक लेने वाला अभ्यर्थी टॉपर था। अब जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक आरक्षियों की भर्ती की आगामी प्रक्रिया पूरी करेंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 9,629 पुरुष और 2,707 महिलाएं शामिल हैं। गौर हो कि पूर्व में पेपर लीक होने से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 87 केंद्रों में प्रदेश भर में परीक्षा करवाई थी। परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया। इसकी पूरी वीडियोग्राफी तक की गई। पेपर लीक मामले के 122 आरोपी अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी नहीं किए गए थे। ये रहे जिला के टॉपर जिला नाम अंक शिमला इशांत 64 मंडी संत सकलानी 63 सोलन मनीषा 62 हमीरपुर मुकेश, अमन 62-62 कुल्लू मुनीष 61 ऊना प्रभजोत 61 बिलासपुर अंकुश 61 चंबा लेखराज 60 सिरमौर देविंद्र, दिग्विजय 59-59 लाहौल निखिल 54 किन्नौर अभिषेक 49 6 मई को मामले की जांच के लिए बनी थी एसआईटी अमर उजाला ने 3 मई को पेपर लीक मामले का खुलासा किया था, जिसके बाद 6 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परीक्षा रद्द कर मामले की जांच के लिए पुलिस की एसआईटी का गठन किया था। इसके बाद पुलिस ने कांगड़ा से ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *