शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 16/07/2022
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कायना में चल रही शिमला खण्ड के अंडर – 14 Gints की खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें राजकीय उच्च पाठशाला कैथू ने जूडो प्रतियोगिता में जीत हासिल की। छात्राओं ने तीन- स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व दो कांस्य पदक जीत कर ओवर ऑल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया इस उपलब्धि पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका रेनू चन्देल ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए पी० इ० टी० सुरेन्द्र ठाकुर के द्वारा बच्चों को करवाई गई मेहनत की सबाहना की। स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भी छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।