नादौन,हिमशिखा न्यूज़ 16/07/2022
नादौन से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए पहली बार बस सेवा शुरू हो गई है । इस बस सेवा के शुरू होने से मरीजों, व्यापापारियों व आम लोगों को काफी सुविधा रहेगी। यह बस नादौन से सुवह 4:15 बजे वाया गौना,बसारल होकर पीजीआई चंडीगढ़ जाएगी जो करीब 9:30 बजे पीजीआई पहुंच जाएगी । यही बस शाम को 3:40 पर बापस चलेगी और 8:30 बजे नादौन वापस पहुंच जाएगी। इस बस का शुभारंभ एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने शनिवार को पूजा अर्चना करके किया।डॉक्टर ओ पी शर्मा अध्यक्ष नेशनल डिवेलपमेंट सोसायटी ने बस सेवा शुरू करने के लिए मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया है