डाडासीबा,हिमशिखा न्यूज़ 18/07/2022
बढाल में ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार जख्मी
हादसे मे बाईक पर सबार दो लोग हुए जख्मी मेडिकल कॉलेज टांडा लिए किया रेफर
पुलिस चौकी संसारपुर टैरस के अंतर्गत के अंतर्गत गांव बढाल में संसारपुर टैरस से बाइक पर सवार दो लोगों को विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और घायलों को ट्रक चालक घायल अवस्था में छोड कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली तो लोगों ने दो लोगों को घायल अवस्था नजदीकी हॉस्पिटल में पीएचसी बाड़ी पहुंचाया
उसके तुरंत बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल डाडा सीबा पहुंचाया गया । घायलों का इलाज डॉक्टर नितिन शर्मा व उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार डाडा सीबा पुलिस भी अपनी टीम सहित सिविल हॉस्पिटल पहुंची और मामले की छानबीन की । मिली जानकारी के अनुसार लवली कुमार 35 वर्षीय मंगल सिंह व 29 वर्षीय जोकि संसारपुर टैरस से आ रहे थे तो रास्ते मे उनकी बाइक PB05 Y 5154 ट्रक से टकरा गई हादसे में दोनों को काफी चोटें आई हैं यह दोनों बाइक सवार फिशरी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं और अपनी ड्यूटी देने स्यूलखडड आ रहे थे । डाडा सीबा में उपचार देने के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर किया गया है ।हादसे की सूचना मिलते ही डाडा सीबा पर पुलिस मौके पर पहुंची
उधर इस संबंध में चौकी प्रभारी संजीव कुमार संसारपुर टैरस ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही ट्रक चालक के खिलाफ भिन्न भिन्न धाराओ सहित मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु की है