शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 21/07/2022
शिमला तारादेवी रोड पर शिमला और सोलन जिला की गाड़ियों की पासिंग चली हुई है जिस कारण गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतारें सड़क के किनारे पासिंग के लिए लगी हुई है यातायात अभी सुचारु चल रहा है शिमला यातायात पुलिस आप सभी से निवेदन करती है की आप बेवजह ओवरटेक ना करें ।
साथ ही अधिकतर देखने में यह पाया जाता है की आप खुद ही गलत ओवरटेक करते हो और जाम खुलवाने वाले तैनात पुलिस अफसर से बहस करना शुरु कर देते है बहस करने से बचें साथ ही यातायात नियमों का पालन करें। यातायात को सुचारु चलाने के लिए रफतार स्क्वाड के बाइक राइडर , यातायात पुलिस कर्मी मौके पर तैनात है ।