Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 23/07/2022

सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए किए गम्भीर प्रयास : बिक्रम ठाकुर
गुरालधार में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनसंवाद कर सुनी जनसमस्याएँ
हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोज़गार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के गुरालधार में विभिन्न नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनसंवाद स्थापित करते हुए क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा किए गए लोककल्याण के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में आरम्भ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक कार्यक्रमों से प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, आदि से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह राज्य सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से राज्य के हर व्यक्ति को लाभ प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाडी सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार द्वारा सिलाई अध्यापिकाओं, मिड-डे-मील वर्कर्ज, जलवाहकों (शिक्षा विभाग) के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर नए बस अड्डों का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों पर करोड़ों रुपए व्यय किए जा रहे हैं। हिमाचल सरकार यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम की बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत कम दरों पर यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही।
उन्होंने कहा कि लोगों को ग्रामीण स्तर तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी लग्न से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा से वंचित गांवों को प्राथमिकता पर सड़क सुविधा मुहैया करवाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
बिक्रम ठाकुर ने लोगों से सरकार के इन प्रयासों का लाभ उठाने और जरूरतमंद व्यक्ति को इन योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने की बात कही। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने जनसमस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनते हुए अधिकतम का मौक़े पर निपटारा किया। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता से लोगों की समस्याएँ सुलझाने के निर्देश दिए।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *