Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।04/08/2022 

राज्य रेडक्राॅस सोसायटी एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान से हरियाली उत्सव के तहत शिमला शहर के गोल पहाड़ी एवं गलैन क्षेत्र में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा एवं राज्य अस्पताल कल्याण शाखा की सचिव डाॅ. किमी सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि रेडक्राॅस सोसायटी लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करने के लिए तत्पर है तथा इस कड़ी के तहत समय-समय पर जिला एवं उपमण्डल स्तर पर पर्यावरण संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे आम जनमानस को पर्यावरण के संदर्भ मंे सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है।
डाॅ. किमी सूद ने बताया कि राज्य रेडक्राॅस सोसायटी असहाय एवं निर्धन वर्ग के लिए पुनीत कार्यों में प्रयासरत है और हर संभव मदद प्रदान करने के लिए तत्पर है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के तहत आज जिला के समस्त उपमण्डलों में हरियाली उत्सव आयोजित किया गया और 21 स्थानों पर 25 हजार पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर शिमला शहर के स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव बलबीर सिंह जिल्टा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *