Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।09/08/2022

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यूएस क्लब में विधायक निधि से निर्मित ओपन जिम का लोकार्पण किया।शहरी विकास मंत्री ने कहा कि यहां पर स्थानीय निवासियों को सुबह शाम के समय व्यायाम करने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि शिमला शहर के अलग-अलग स्थानों में ओपन जिम खोलने का प्रयास किया गया है ताकि स्वस्थ शरीर निर्माण के साथ-साथ पैसों की भी बचत हो सके।
उन्होंने लोगों को अपने बच्चो को नशे से दूर रखने के लिए खेलों की ओर भेजने का आग्रह किया ताकि नशे के चलन को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए इस तरह के जिम लाभदायक सिद्ध होंगे।उन्होंने यूएस क्लब में बच्चों के पार्क निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि शिमला शहर में अनेकों विकासात्मक कार्य किए गए है ताकि यहां के नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि शिमला शहर के साथ-साथ पूरा प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर है।उन्होंने अन्य प्राप्त समस्याओं को पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, शिमला मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, निवर्तमान पार्षद डॉ किमी सूद, किसान मोर्चा अध्यक्ष पिंकू चौहान, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरव सूद, मंजू सूद, आशा शर्मा, अधिशाषी अभियंता नगर निगम राजेश ठाकुर एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *