Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।19/08/2022 

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में
दैनिक भोगी आधार पर चालकों के पदों के लिए लिखित परिक्षा 4 सितम्बर 2022 (रविवार) को।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में दैनिक भोगी आधार पर चालकों के पदों के लिए लिखित परिक्षा 4 सितम्बर 2022 रविवार को होगी। इस आश्य की सूचना बिजली बोर्ड के प्रवक्ता ने आज शिमला में दी। लिखित परिक्षा जो कि पूरे राज्य में 04 सितम्बर, 2022 को आयोजित की जा रही है की लिखित परिक्षा के लिए अभ्यार्थि 26 अगस्त, 2022 से अपना एडमीट कार्ड बोर्ड की वेब साईटwww.hpseb.in द्वारा डाउनलोड कर सकते है।बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड बोर्ड में दैनिक भोगी आधार पर चालकों के पदों पर भर्ती के लिए पहले दो बार विज्ञापन जारी किए गए थे। पहला विज्ञापन 07 अप्रैल 2021 तथा इसी के संबंध मे दूसरा विज्ञापन 8 नवम्बर 2021 को जारी किया गया था।जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ उम्मीदवारों ने 07 अप्रैल 2021 के विज्ञापन के अनुसार एक विशेष श्रेणी के लिए आरक्षित पद के लिए आवेदन किया है, जबकि उन्हीं उम्मीदवारों ने दोबारा 8 नवम्बर 2021के विज्ञापन अनुसार अन्य विभिन्न श्रेणी के लिए आरक्षित पद के लिए फिर से आवेदन किया है। यानि एक ही उम्मीदवार ने दो बार आवेदन कर अपनी श्रेणी भी भिन्न कर दी है। केवल इन्ही उम्मीदवारों को जिन्होंने अपनी श्रेणी भिन्न की है उन्हें बोर्ड द्वारा एक मौका देकर उन्हें केवल एक श्रेणी उल्लेखित करने का मौका 25 अगस्त, 2022 तक बोर्ड की वेबसाईट आई डी driverexamination@hpseb.in पर दिया जा रहा है। ऐसे उम्मीदवारों का विस्तृत विवरण जिन्होंने अपनी श्रेणी विभिन्न की है बोर्ड की वेबसाईटwww.hpseb.in पर उपलब्ध भी है।बोर्ड के प्रवक्ता ने यहां सपष्ट किया है कि इन चालकों के पहले से 07 अप्रैल 2021 और 8 नवम्बर 2021 को विज्ञापित इन पदो ंके लिए अब नए आवेदन स्वीकार्य नहीं है।अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते है 0177-2801706, 2809554, 2809346

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *