जोगिंदरनगर,हिमशिखा न्यूज़ 20/08/2022
जोगिंदरनगर में ब्रह्मकुमारी आश्रम धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
जोगिंदरनगर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ढेलू में जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से लक्ष्मीनारायण राधाकृष्ण और उनकी सखियाे के कार्यक्रम कृष्ण सुदामा का नाटक गद्दी नाटी अनेक भाई बहनों ने कान्ह के भजन गाकर जन्माष्टमी के कार्यक्रम को सुशोभित किया। ब्रह्मकुमारी अंजना बहन ने बताया कि श्री कृष्ण का एक नाम श्याम सुंदर भी है अर्थ बताया कि कलयुग के अंत में आत्मा श्याम अर्थात काली बन चुकी है अब परमात्मा शिव अन्त की आत्माओं को राजयोग सिखा कर सुंदर बना रहे हैं आज जन्माष्टमी का व्रत अर्थात प्रतिज्ञा करनी है कि हम श्री कृष्ण जैसे सर्वगुण संपन्न 16 कला संपूर्ण संपूर्ण निर्विकारी बनेंगे यह व्रत करना है तब यह जन्माष्टमी सिद्ध होगी सेवा केंद्र की दीदी ब्रह्माकुमारी सावित्री बहन ने जन्माष्टमी के रहस्य को आसुरी दुनिया अर्थात पांच विकारों काम क्रोध लोभ मोह अहंकार से युद्ध लड़ जीत पानी है तभी यहां हम सत्य की दुनिया अर्थात श्रीकृष्ण की दुनिया में जा सकते हैं ।मुख्य अतिथि चमन लाल गुप्ता फ्लोर मिल गलू ब पूर्व जिला परिषद सदस्य मीरा ठाकुर वरिष्ठ राजयोगी भ्राता खेम सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए गुप्ता जी 5100 /-की धन राशि भेंट की तदुपरांत आए हुए सभी भाई बहनों ने ब्रह्मा भोजन का आनंद भी लिया।
वीडियो।