शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 02/10/2022
प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल, 55 तहसीलदारों का तबादला
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग की सिफारिश पर 55 तहसीलदार बदले हैं। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद ने तहसीलदारों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। इसमें कैलाश को कोटखाई से बदलकर नौराधार, कंचन देवी को कल्पा, सुनील को कमारू, हीरा लाल गेजटा को कुठार कृष्णगढ़, विवेक नेगी को शिलाई, प्रमानंद रघुवंशी को जुन्गा, माया राम को सुन्नी, कपिल को शिमला ग्रामीण, अरुण को कोटखाई, अपूर्व को नदौन, नीलम को पद्धर, प्रकाश चंद को शाहपुर, विपिन ठाकुर को नयनादेवी स्वारघाट, अनिल कुमार को सुंदरनगर, मनोहर लाल को संधोल, दिनानाथ को घुमारवीं, कृष्ण कुमार को चुराह, संजीव गुप्ता को बिलासपुर, सुरेश कुमार को औट, हरिश कुमार को उदयपुर तहसीलदार लगाया है। इसके अलावा अशोक कुमार को भरमौर, राजिंद्र ठाकुर को ददाहु, रमेश सिंह को कुमारसैन, भरत चंद्र सिंह को धीरा, जयगोपाल शर्मा को निरमंड, मितर देव को भोरंज, सुरभी नेगी को हरोली, राजेश कुमार को बद्दी, गणेश ठाकुर को भुंतर, संतराम को डीएलआर, अनिल कुमार को हमीरपुर, उमेश को राजगढ़ और बाल कृष्ण को ज्वाली लगाया है।