शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 02/10/2022
38 एचपीएस पुलिस अधिकारी बदले
प्रदेश में विधासभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश सरकार ने शनिवार देर शाम को 38 एचपीएस पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आरड़ी धीमान ने जारी किए हैं। इसमें एएसपी सुशील को एएसपी विजिलेंस शिमला लगाया है। जंगलबेरी बटालियन से विजय कोलर बटालियन, एएसपी कुलभूषण को भी कोलर स्थानांतरित किया गया है। एएसपी भूपेंद्र सिंह साइबर क्राइम शिमला, तृतीय आईआरबी बटालियन के एएसपी प्रवीण को जुंगा, सागर को मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर, मंडी के एएसपी आशीष को कुल्लू स्थानांतरित किया गया है। सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता को पांचवीं आईआरबी बटालियन बस्सी में भेजा गया है। साइबर क्राइम शिमला में एएसपी नरवीर को पर ट्रैफिक टूरिज्म व रेलवे में तैनाती दी गई है। नूरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह भेजा गया है। पांचवीं आईआरबी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन का तबादला नूरपुर किया गया है। छठी आईआरबी बटालियन कोलर से डीएसपी मनोज को बनगढ़ बटालियन में भेजा गया है। बस्सी बटालियन से डीएसपी रतन को कम्युनिकेशन व टेक्नीकल सर्विसिज शिमला में तैनाती दी गई है। पंडोह बटालियन से डीएसपी मनोहर को जंगलबेरी, केलांग के डीएसपी हेमंत एसडीपीओ डलहौजी, विजिलेंस के डीएसपी लालमन को बैजनाथ में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है। जंगलबेरी बटालियन से डीएसपी जितेंद्र कुमार को बनगढ़ भेजा गया है। विजिलेंस के दक्षिण जोन के डीएसपी कमल किशोर का तबादला कम्युनिकेशन एंड टेक्निकल शिमला किया गया है। बनगढ़ बटालियन के डीएसपी जसवीर को सकोह ट्रांसफर किया गया है। शिमला में मुख्यालय के डीएसपी कमल का तबादला स्टेट विजिलेंस में किया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी संजय को इसी पद पर डरोह कांगड़ा भेजा गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी प्रियंक गुप्ता को बद्दी का डीएसपी लगाया गया है। इसी तरह अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए है।