Spread the love

हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 27/10/2022

चुनावों में लोगों को पैसों का लालच देकर अपने पक्ष में वोट डलवाना कोई नई बात नहीं है। चुनावों के समय लोगों के खातों पर लेन-देन पर नजर रखी जा रही है और नकदी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। मंगलवार आधी रात को हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एचआरटीसी के एक कंडक्टर के कब्जे से 2 लाख 40 रुपए की नकदी बरामद की है। यह बस कुल्लू से होशियापुर जा रही थी। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने हमीरपुर के पास बल्यूट गांव में बस रोककर जब तलाशी ली तो कंडक्टर धर्म सिंह निवासी नागला, डाकघर फतेहपुर, तहसील सरकाघाट व जिला मंडी के पास से 2 लाख 40 हजार रुपए मिले, जिसके बारे में कंडक्टर कोई कागजात या प्रूफ नहीं दिखा पाया। इसके चलते पुलिस ने कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इतनी बड़ी रकम कहां ले जाई जा रही थी और यह किसे दी जानी थी। पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है व पता लगाया जा रहा है कि यह राशि किसकी है और कहां ले जाई जा रही थी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *