शिमला,हिमशिखा न्यूज़।03/11/2022
प्रचंड़ बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी,सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने ही निकाली कांग्रेस कि गांरटियों की हवा,कांग्रेस नेतृत्व के लिए हिमाचल हॉलीडे डेस्टिनेशन और भाजपा के लिए डवैल्पमैंट डेस्टिनेशन-संबित पात्रा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड़ बहुमत से रिवाज बदलने जा रही है जैसे उतराखड़, उत्तरप्रदेश, असम और हरियाणा में रिवाज बदला उसी तरह अब हिमाचल में रिवाज बदलने की तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल के लिए विशेष लगाव है। जिसके कारण हिमाचल में विकास के अभुतपूर्व कार्य हुए है। जिससे हिमाचल में हजारों करोड़ रूपये का निवेश आया है और युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से तहत 1 लाख 54 हजार मरीजों का निशुल्क ईलाज हुआ तो वहीं हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जो लोग आयुष्मान योजना में कवर नहीं हुए उन्हें हिमकेयर योजना लाकर लाभ दिया। इस योजना के तहत 3 लाख 22 हजार मरीजों का निशुल्क ईलाज हुआ। यह डबल इंजन सरकार का बेहतरीन उदाहरण है। उसी तरह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1 लाख 38 हजार परिवारों को मुफ्त घरेलु गैस कनैक्शन बांटे गये। उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में 3 लाख 35 हजार परिवारों को घरेलु गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए परिणामस्वरूप हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां हर घर में घरेलु गैस कनैक्शन पहुंच चुका है।