काँगड़ा,हिमशिखा न्यूज़।03/11/2022
कांगड़ा जिले में दो दिन में 1740 वोटरों ने किया घर से मतदान, डीसी ने मतदाताओं के घर जाकर खुद जांची व्यवस्था
कांगड़ा जिले में मोबाइल पोलिंग टीमों ने बीते दो दिनों में 1740 वोटरों से मतदान कराया है। इस मुहिम में पहली और दो नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1431 और 309 दिव्यांग वोटरों ने अब तक मतदान किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में अपने घर से ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का विकल्प चुनने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए जिले में 122 मोबाइल पोलिंग टीमें गठित की गई हैं । ये टीमें मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण करा रही हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल टीम में सुरक्षा कर्मी सहित 5 कर्मचारी शामिल हैं। इनमें 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल है।