Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 07/11/2022

प्रदेश में अब तक 36,008 लोगों ने डाले डाक मतपत्र

प्रदेश में डाक मतपत्र के माध्यम से आज कुल 2852 मत डाले गए और अब तक कुल 36,008 वोट डाले जा चुके हैं। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 29433 मतदाता, 5997 दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं के 578 मतदाता शामिल हैं। यह जानकारी चुनाव विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी ।
चंबा जिले में 1298, कांगड़ा में 6428, लाहौल-स्पीति में 246, कुल्लू में 2632, मंडी में 9382, हमीरपुर में 2533, ऊना में 2290, बिलासपुर में 2911, सोलन में 1916, सिरमौर में 1513, शिमला में 4536 तथा किन्नौर में कुल अब तक 323 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मत डाले जा चुके हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *