जवाली,हिमशिखा न्यूज़ 12/11/2022
ग्राम पंचायत देहरी पनालथ में 104 वर्ष के बुजुर्ग लाल सिंह जी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया उनके मतदान केंद्र 90-पनालथ में पहुंचने पर स्वीप टीम की ओर से नरेन्द्र जम्वाल ने लाल सिंह का स्वागत किया तथा युवक मण्डल पनालथ के युवक साथियों द्वारा उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर मतदान केंद्र तक लाया गया तथा वहाँ मौजूद सभी लोगों द्वारा तालियां बजाकर उनका सम्मान किया गया।उम्र के इस पड़ाव में भी लोकतंत्र निर्माण के प्रति ऐसा उत्साह और ऐसी सजगता सच में सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।