Spread the love

हिमशिखा न्यूज़,शिमला


हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर चौहान, महासचिव श्याम लाल हांडा, वित सचिव देव राज ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता एवं मुख्य प्रैस सचिव कैलाश ठाकुर, मुख्य संरक्षक अरुण गुलेरिया, संरक्षक अजित चौहान, विजय गोस्वामी, सरोज मेहता, चेयरमैन सचिन जसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर ,डी पी शर्मा, मनोहर शर्मा, उपाध्यक्ष जोगिन्दर चौधरी, गोविंदर पठनीय, नागेश्वर पठानिया, मुख्य सलाहकार कपिल पावला, मुख्य वेब सचिव रमन वर्मा, मुख्यालय सचिव टी सी शर्मा,विभिन्न ज़िला अध्यक्षों में शिला के महावीर कैंथला, कुल्लू के यशपाल शर्मा, सिरमौर के राजीव ठाकुर, ऊना के डॉ किशोरी लाल, बिलासपुर के राकेश सन्धू, हमीरपुर के सुनील शर्मा, सोलन के रणधीर सिंह राणा, काँगड़ा के नरदेव ठाकुर, चंब के हरिप्रसाद, लाहौल- स्पिती के पालम सिंह, किन्नौर के आर के नेगी आदि ने एक एक संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से न केवल आग्रह किया है वल्कि संघ को आशा है की वे 25 जनवरी को प्रदेश के 50वें पूरण राजस्व दिवस के शुभ अवसर पर कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अगले वित्त वर्ष के बजट में नए वेतन आयोग को लागू करने के लिए वित्तीय प्रावधान की व्यवस्था सम्बन्धी घोषणा करेंगे। संघ ने आगे आशा व्यक्त की है कि इस मौके पर वे अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप अनुबंध के कार्यकाल को तीन वर्ष से घटा कर दो वर्ष करने की भी संघ आस लगाए हुए है। संघ यह भी माँग करता है की माननीय मुख्यमंत्री महोदय इस मौके पर केंद्र की तर्ज़ पर नई पेंशन व्यवस्था के कर्मचारियों के लिए अपंगता व मृत्यु की स्थिति में पुरानी पेंशन व्यवस्था के अनुरूप पेंशन की घोषणा के साथ-साथ कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बहाली की भी घोषणा करेंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *