Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।29/12/2022

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा आज मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड आर0डी० धीमान को उनकी सेवानिवृती के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि आर0डी० धीमान प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष के पद पर से 31 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत हो रहे हैं। हाल ही में सरकार ने सेवानिवृती के बाद उन्हें प्रदेश सरकार के राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। प्रदेश सचिवालय में आयोजित बोर्ड की बी0ओ0डी0 की बैठक के उपरान्त हिमाचल प्रदश स्टेट इलैट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक ई० पंकज डडवाल ने मुख्य सचिव महोदय को टोपी, शाल व समृति चिन्ह भेंट कर उनका विधिवत् सम्मान किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के प्रबन्धक निदेशक ई० पंकज डडवाल ने कहा कि आर0डी० धीमान जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के विद्युत क्षेत्र का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बोर्ड को आर0डी० धीमान का नेतृत्व अध्यक्ष के तौर पर 01 जनवरी, 2018 से 14 मई, 2018 तक और फिर 3 जून से वर्तमान तक मिला। वह प्रदेश सरकार के कई उच्च पदो के साथ बोर्ड के सी०एम०डी० भी रहे। ई० पंकज डडवाल ने आर0डी० धीमान के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस अवसर पर विशेष सचिव (ऊर्जा) एवं निदेशक लोक संपर्क हिमाचल प्रदेश सरकार मति किरन बढाना ने मुख्य सविच आर0डी० धीमान को उनके मुख्य सुचना आयुक्त नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि वे मुख्य सुचना आयुक्त के पद पर भी पूर्व में दी गई उनकी सेवाओं की तरह प्रभावी सेवा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विशेष सचिव (वित्त) रोहित जम्वाल, ऊर्जा निदेशालय के निदेशक श्री हरीकेश मीणा, बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक गोपाल, निदेशक तकनीकी संदीप शर्मा, निदेशक परिचालन मनोज उप्रेती, निदेशक सिविल पूनम बिंजोलकर, कार्यकारी निदेशक कार्मिक मनोज कुमार सहित बोर्ड से संबन्धित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव आर0डी० धीमान ने बिजली बोर्ड का उन्हें भावभीनी विदाई के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *