Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 12/03/2023

शिक्षण संस्थानों की बेहतर स्थिति के लिए जानी जाएगी सुक्खू सरकार : NSUI

शिक्षा क्षेत्र मे व्यवस्था परिवर्तन के लिए साहसिक ले रही सुक्खू सरकार: बट्ट

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश इकाई ने शिक्षा के क्षेत्र मे लिए जा रहे सुक्खू सरकार के प्रयासों की सराहना की, NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र साहसिक निर्णय ले रही है, जयराम सरकार बीते पाँच सालों के अपने कार्यकाल Assistent Professor (College cader) की एक परीक्षा तक नही करवा पाई और आज शिक्षा की दुहाई दे कर शिक्षा के नाम पर राजनीति कर रहे है , बट्ट ने कहा की बंद किए महाविद्यालयों मे से पाँच महाविद्यालयों मे कोई विद्यार्थी ही नही है, 5-6 महाविद्यालयों मे विद्यार्थी की संख्या दहाई के अंक तक भी नही है,जबकि अन्य बंद किए गए सभी महाविद्यालयों मे विद्यार्थीयों की संख्या 40 से भी कम है ऐसे मे शिक्षा के मूलभूत ढांचे मे बदलाव लाने के लिए और उसे सुदृड़ बनाने के लिए प्रयासरत है जहाँ एक विद्यार्थी नही है वहाँ पर प्रदेश की भोली भाली जनता का लाखों का खर्च ऐसे महाविद्यालय पर करना जहाँ एक भी विद्यार्थी नही है कहा तक तर्कसंगत है, लेकिन दुखद है प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल एवं कुछ तथाकथित छात्र हितैषी संगठन इन निर्णयों का विरोध कर रहे है, प्रदेश को एक सशक्त मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप मिले है जिनमे निर्णय लेने की क्षमता है और वह साहसिक निर्णय लगातार ले भी रहे है, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन को पूरी उम्मीद है की प्रदेश हित मे सुक्खू सरकार ऐसे जनता हितैषी निर्णय लेते रहेगी|

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *