शिमला ,हिमशिखा न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। ऊना के 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने टांडा में दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस के 45 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में12, ऊना 10, शिमला छह बिलासपुर पांच, मंडी छह, सोलन चार, कुल्लू और सिरमौर में एक-एक मामला आया है। मंडी जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पनारसा में कार्यरत शिक्षिका समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 58201 पहुंच गई है। सक्रिय मामले 524 हो गए हैं। अब तक 56685 मरीज ठीक हो चुके हैं और 979 की मौत हुई है। बिलासपुर जिले में कोरोना के 24, चंबा 12, हमीरपुर तीन, कांगड़ा 106, किन्नौर 10, कुल्लू 12, मंडी 198, शिमला 38, सिरमौर 15, सोलन 18 और ऊना में 88 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने का आंकड़ा 10,10,862 पहुंच गया है।