Spread the love

संसारपुर टेरेस,हिमशिखा न्यूज़ 

यातायात नियमों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं वाहन चालक: बिक्रम ठाकुर
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
सड़क सुरक्षा माह के तहत नेत्र जांच शिविर आयोजित
संसारपुर टैरेस व संसारपुर खास में सुनी जन-समस्याएं, किया मौके पर निपटारा

संसारपुर टैरेस में अग्निशमन केंद्र का किया शुभारंभ

जसवाँ परागपुर 14 फरवरी: उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज रविवार को सड़क सुरक्षा बारे लोगों को जागरूक करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरस में जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने रैली में भाग लेने वाले युवाओं को टीशर्ट व टोपियां देकर सम्मानित किया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग है तथा इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। हिमाचल में खराब भौगोलिक स्थिति के चलते यहां पर दुर्घटना होने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं, जिसके लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस एक माह के अभियान से लोगों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता प्रदान होगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया तथा कहा कि लोगों के सहयोग से निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, मोबाइल पर बात न करने और गति सीमा का उल्लंघन न करने जैसे नियमों को आदत में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि परिवहन सम्बन्धी कार्य के लिए ई-परिवहन सेवा का भरपूर लाभ उठाएं तथा अपने कीमती समय व धन की बचत करें। यह सुविधा आप घर बैठे व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लोकमित्र केन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नेत्र जांच शिविर आयोजित
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा चालकों परिचालकांे, मैकेनिकों तथा अन्य लोगों की नेत्र जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क ऐनके वितरित की जाएंगी।
युवाओं को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को परिवहन मंत्री ने नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों, परिवहन विभाग के कर्मचारियों तथा कुमार साहिल द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये स्कूल की छात्राओं तथा कुमार साहिल को 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.मेजर विशाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा जिला में चलाए गये सड़क सुरक्षा माह अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी।
इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने संसारपुर खास पंचायत का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के निर्धनतम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार ने जनसाधारण के कल्याण के लिए अनेक नई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पॉलिक्लिनिक, सामुदायिक भवन, फार्मेसी कॉलेज, पोलटेक्निकल कॉलेज, कौशल विकास निगम के भवन इत्यादि का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि वृद्धों को पेंशन तथा महिलाओं को मुफ्त गैस के कनेक्शन वितरित किये गए हैं। उन्होंने घाटी पंचायत में 14 सोलर लाइट, छोटा जिम लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एशियाई डेवलोपमेन्ट बैंक के माध्यम से संसारपुर टेरेस पेयजल योजना एवं कस्बा कोटला पेयजल योजना के सुधार हेतु 21 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं जिसकी टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है।

अग्निशमन केंद्र का किया शुभारंभ
इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने संसारपुर टेरेस में अग्निशमन केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के खुलने से आसपास के लोगों को आग लगने की किसी भी दुर्घटना में
तुरंत सहायता प्राप्त होगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: