आईपीएल में 1200 जवान संभालेंगे सुरक्षा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों को लेकर सुरक्षा का जिम्मा 1200 पुलिस जवान संभालेंगे। शहर को मैच के मद्देनजर 4 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें पहला सेक्टर स्टेडियम परिसर, दूसरा ट्रैफिक और पार्किंग, तीसरा स्टेकहोल्डर्स के ठहरने वाला स्थल और चौथा सेक्टर खिलाडिय़ों की ठहरने वाला स्थल होगा। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि धर्मशाला स्टेडियम सहित खिलाडिय़ों के ठहरने वाले स्थल से लेकर स्टेडियम को आने वाले रूट पर 4 ड्रोनों के माध्यम से निगरानी होगी। जरूरत पडऩे पर ड्रोन की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। खिलाडिय़ों के ठहराव स्थल और खिलाडिय़ों के प्रेक्टिस व मैच के लिए आने के दौरान प्रवेश द्वारों पर क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेगी। खिलाडिय़ों के प्रेक्टिस और मैच के लिए आने-जाने के दौरान कंड से दाड़ी-स्टेडियम रोड़ पर जहां आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, वहीं इस अवधि के दौरान धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग भी प्रतिबंधित रहेगी।
