पंजाब किंग्स इलेवन की टीम पहुंची धर्मशाला
पंजाब किंग्स इलेवन की टीम रविवार को धर्मशाला पहुंच गई। कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि खिलाडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था फ्लाइट से शुरू हो गई थी, वहीं पर पुलिस जवानों ने सुरक्षा घेरा बना दिया था। खिलाडिय़ों को एयरपोर्ट के बाहर विशेष बसों में बैठने तक सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। सभी टीमों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन उत्साहित है तथा सुरक्षा व्यवस्था चॉक चौबंद की गई हैं। चार्टड फ्लाइट के माध्यम से पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाड़ी एयरपोर्ट पहुंचे हैं। आईपीएल देखने के कई लोग हवाई यात्रा कर कांगड़ा पहुंच रहे हैं। आईपीएल से टूरिज्म को बुस्ट मिलेगा। धर्मशाला स्टेडियम में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों के लिए पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाड़ी और अधिकारी रविवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची। कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर टीम खिलाडिय़ों के दीदार को उनके फैन्स काफी संख्या में स्टेडियम के बाहर जमा थे। फैन्स ने जहां खिलाडिय़ों के साथ शेल्फी ली, वहीं ऑटोग्राफ भी लिए। अपने चहेते खिलाडिय़ों को नजदीक से देखकर फैन्स खासे रोमांचित नजर आए।