Spread the love

नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई
नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज निगम मुख्‍यालय,शिमला में कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई और एसजेवीएन में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का शुभारंभ किया इस अवसर पर  गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक),  ए.के.सिंह, निदेशक (वित्त),सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के एक्‍शन प्‍लान को स्वच्छता एवं सफाई पर फोकस किया गया है। स्वच्छता पखवाड़ा, वर्ष 2016 से स्वच्छता की प्रथाओं में सभी सरकारी कार्यालयों को सक्रिय रूप से शामिल करने और जनसाधारण के मध्य जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि “विद्युत मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देशानुसार, एसजेवीएन प्रत्येक वर्ष अपने सभी कार्यालयों और परियोजनाओं में स्वच्छता पखवाड़ा मनाता रहा है। हमारा उद्देश्य सभी को माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के विजन का हिस्सा बनाना है।एसजेवीएन के स्वच्छता पखवाड़ा एक्‍शन प्‍लान 2023 में स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन इंसीनरेटर और वेंडिंग मशीन की इंस्‍टालेशन, आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में एसजेवीएन कर्मचारियों द्वारा श्रमदान, पौधारोपण अभियान, प्लास्टिक के उपयोग को समाप्‍त करने
और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान,कार्यालयी वेस्‍ट पेपर रिसाईकलिंग तंत्र की स्थापना और स्कूलों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में वाटरप्‍यूरिफायर की इंस्‍टालेशन शामिल है। इसमें विभिन्न राज्यों में एसजेवीएन की परियोजनाओं की समीपवर्ती नदियों की सफाई का अभियान, कार्यशालाओं का आयोजन, स्वच्छता प्रदर्शनियां, विशेषज्ञ वार्ता और नुक्कड़ नाटक, वर्मीकम्पोस्टिंग सहित अपशिष्ट एवं एसएलडब्ल्यूएम सुविधाओं के पृथक्करण पर विशेष अभियान, कृषि के लिए अपशिष्ट जल का पुनर्उपयोग इत्‍यादि शामिल हैं।
एसजेवीएन के सभी परियोजना स्थलों पर भी कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *