Spread the love

पवन कुमार सर्वसम्मति से चुने गए  एसएमसी जुन्गा के प्रधान
शिमला 19 मई । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की नई  विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन शुक्रवार को आमसभा की बैठक में  किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने की  ।  जिसमें पवन कुमार को सर्वसम्मति से एसएमसी का प्रधान चुने गए । इसके अतिरिक्त मीना,  बनिता, अशोक कुमार, सुषमा, रामानंद, अनुभा, रमा, रीना, बाबूराम, राजकुमार, राकेश, पूनम, कांता, विनोद एवं राजीव सूद को कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए । जबकि अध्यापक वर्ग में जीत राम, ममता शर्मा, तीर्थानंद शास्त्री सदस्य बनाए गए । रमेश दत्त और रामलाल को एसएमसी का सलाहकार नियुक्त किए गए । प्रधानाचार्या सुमन चंदेल एसएमसी की सदस्य सचिव तथा स्थानीय पंचायत प्रधान बंसी लाल को पदेन सदस्य चुना गया । नई कार्यकारिणी द्वारा बैठक में  पाठशाला की विभिन्न समस्याओं बारे मंथन किया गया । प्रधान पवन कुमार ने बताया कि पाठशाला में बेहतरीन सुविधाओं के सृजन बारे  विशेष प्रयास किए जाएंगे ताकि बच्चे एक अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सके। इस मौके पर स्कूल के सभी स्टाॅफ सदस्य मौजूद रहे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *