लोक निर्माण, युवा सेवाएं साम खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह रविवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में चल रही चार दिवसीय शिमला-2 खण्ड स्तरीय अन्डर-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथी पहुँचे । उन्होने उपस्थित छात्रों स्वम् अन्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य है। खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा में भी युवा गुणवत्ता आवश्यक है। पिछले दिनों प्रदेश में हुई आपदा त्रासदी पर चर्चा करते हुए कहा कि 1600 बन्द सड़कों को खोल दिया गया है । विद्यालय की क्रीडा भवन की छत निर्माण हेतु 15 लाख के बजट की घोषणा उन्होंने की। विक्रमादित्य ने इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चन्द्रशेखर सोहन लाल गव्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रशेखर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद की सदस्य प्रभा वर्मा, उपशिक्षा निदेशक(उच्च) राजेश महाजन, उपशिक्षा निदेशक (प्राम्भिक) खेमराज भण्डारी, ग्रामपंचायत घणाहट्टी के प्रधान व उपप्रधान, एस.एम.सी. की प्रधान संतोष शर्मासहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे !
प्रधानाचार्य राकेश कुमार सरमेट व खण्ड प्रभारी देसेन्द्र झौटा ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में मेजबान घणाहट्टी प्रथम व एस. बी. एस. एम. द्वितीय रहा। बैडमिन्टन में डबल में धामी ने पहला व घणाहट्टी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में खलग प्रथम व कोहबाग द्वितीय रहा। वॉलीबाल में खलग प्रथम, हलोग धामी द्वितीय रहा। खो-खो में हलोग धामी पहले और पाहल दूसरे स्थान पर रहा। कुश्ती में धामी ने प्रथम और घणाहट्टी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । योगा में खलग प्रथम हलोग धामी द्वितीय मार्च पास में कोहवाग प्रथम और खूलरा द्वितीय स्थान पर रहा। बैडमिन्टन एकल में’ धामी प्रथम व घणाहट्टी द्वितीय रहा।सांस्कृतिक प्रतियोगिता में समूह गान में घणाहट्टी प्रथम कोहबाग द्वितीय खलग तृतीय रहा। लोक गायन में घणाहट्टी प्रथम कोहबाग द्वितीय, शास्त्रीय संगीत में कोहबाग प्रथम, लोक नृत्य में कोहवाग प्रथम हलोग धामी द्वितीय, भाषा में हलोग धामी प्रथम खलग द्वितीय, कोहवाग तृतीय स्थान पर रहा। वाद्य यन्त्र में खलग ने पहला, कोहबाग ने दूसरा व घणाहट्टी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्कृत गीतिका में खलग प्रथम, कोहबाग द्वितीय, संस्कृत श्लोक उच्चारण में खलग प्रथम व कोहबाग द्वितीय रहा।